Adobe NYC ऑफ़िस के बाहर कुछ सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इस क्विक डेमो में देखें कि Enhance Speech v2 नॉइस को कैसे संभालता है.
Enhance Speech v2 प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बेहतरीन है. व्यस्त सड़कें खामोश हो जाती हैं. सीढ़ियों की गूँज फीकी पड़ जाती है. दूर की आवाज़ें पास आ जाती हैं. यह सब आवाज़ के प्राकृतिक गुणों को बनाए रखते हुए किया जाता है.